हमीरपुर: जिला पुलिस ने एक कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त को 32 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. चिट्टे की कीमत लाखों में बताई जा रही है. आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय कुनाल भाटिया निवासी हमीरपुर और 21 वर्षीय रोहित निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है.
बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाले व्यक्ति का बेटा चिट्टे सहित गिरफ्तार, थाने में चलता रहा हंगामा
जिला पुलिस ने एक कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त को 32 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. चिट्टे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर देर शाम आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मामला राजनीतिक परिवार से जुड़ा होने के कारण काफी देर तक सदर थाना हमीरपुर में हंगामा चलता रहा. फिलहाल आरोपियों को पूछताछ के लिए सदर थाना हमीरपुर लाया गया है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि दो युवकों से 32 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमंडल में 2 दिन पहले एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज लेने की वजह से मौत हो गई थी. उसके बाद अब पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.