हमीरपुर: जिला हमीरपुर में नशे का अवैध करोबार (drug smuggling in hamirpur) थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब जिला पुलिस लगातार दबिश देकर चरस व चिट्टे की खेप बरामद (Hamirpur Police caught Chitta) कर रही है. सदर थाना हमीरपुर के तहत कल्लर रोड किनारे रात खड़ी एक गाड़ी में बैठे दो युवकों से पुलिस ने सोमवार देर 10.92 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. मामले में सदर थाना पुलिस की टीम ने केस दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
वहीं, मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. अदालत से आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी इससे पहले भी नशे से जुड़े मामले में संलिप्त पाए गए हैं. दरअसल सदर थाना हमीरपुर पुलिस की एक टीम कल्लर रोड पर गश्त पर थी, इसी दौरान सड़क के किनारे एक कार खड़ी थी. पुलिस के मुताबिक गाड़ी के अंदर दो युवक बैठे हुए थे. शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के डैशबोर्ड पर रखे दो पॉलीथीन पाउच के अंदर 10.92 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.