हमीरपुर:पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले बजूरी क्षेत्र में चोरों ने (Drill Machine Theft in Bajuri Hamirpur) रविवार देर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देकर एक घर से ड्रिल मशीन व कटर चुरा लिए. संबंधित मकान मालिक ने इन्हें स्टोर में रखा हुआ था. चोर भी स्थानीय क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं. इन्होंने मौके देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.
वहीं, चोरों ने रातों रात चोरी किए गए उपकरण (Theft case in Hamirpur) कबाड़ियों को बेच डाला. चोरी की घटना का पता संबंधित मकान मालिक को सोमवार सुबह चला. जिसके बाद मकान मालिक ने चोरी की शिकायत भी सोमवार को पुलिस में दर्ज करवाई. उसने उपकरण चोरी होने का शक एक व्यक्ति पर जाहिर किया था. जब पुलिस ने व्यक्ति से सख्त रूप से पूछताछ की, तो उसने कबूल लिया कि उसने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
वहीं, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को (Theft case in Hamirpur court) मंगलवार के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार चोरी की घटना रविवार रात के समय हुई है. चोर आसानी से मकान के अंदर घुसे और एक ड्रिल मशीन तथा दो कटर चुरा ले गए. इन उपकरणों में एक चार इंच, जबकि दूसरा पांच इंच का कटर है.
चोरों ने पैसा कमाने के लालच में चोरी किए गए सामान को रातों रात ही कबाड़ियों को बेच दिया. वहीं, चोरी की शिकायत बजूरी निवासी व्यक्ति ने पुलिस में सोमवार को (Two arrested in Theft case) दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बेचे गए उपकरणों को भी बरामद कर लिए गए है. पुलिस थाना प्रभारी हमीरपुर निर्मल सिंह ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:जेएनवी पंडोह के 43 बच्चे कोरोना संक्रमित, स्कूल को बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन