हमीरपुर:जिला में जेई एवं एसडीओ से मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वीरवार को दोनों आरोपियों को धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार आरोपी अपने निवास स्थान पर नहीं थे, बल्कि कहीं और छिप गए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर जेल में डाल दिया है.
मारपीट के मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.