हमीरपुर: दिन दिहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। न्यायालय में पेश करने के बाद इसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी ने बुधवार को दिन दिहाड़े कृष्णानगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी घर में किराए का कमरा ढूंढने के बहाने घुसा और घर के अंदर से गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिए. पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के उपरांत गिरफ्तार किया गया है. अब इसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
बता दें कि चोरी की यह वारदात बुधवार को दिन के समय कृष्णानगर में हुई. घर के अंदर से सोने की 2 चूड़ियां और सात हजार की नगदी चोरी हुई थी. शिकायतकर्ता का कहना है कि वह पक्का भरो में एक डेंटल क्लीनिक चलाती हैं और लंच के वक्त अपने घर कृष्णा नगर दोपहर के समय लौटी थीं. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा है कि जब वह घर पहुंचीं तो ऊपरी मंजिल का दरवाजा खुला था और वहां पर एक व्यक्ति कमरे में था. जब उन्होंने व्यक्ति से सवाल किया तो उसने किराए का कमरा देखने की बात कही. युवक ने कहा कि वह गलती से कमरे के अंदर आ गया है. उसको लगा कि यहां पर घर के मालिक होंगे. इसके बाद वह माफी मांग कर वहां से चला गया.