हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - नाकाबंदी

जिला पुलिस हमीरपुर ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को 28 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.शातिर आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार बस बदल रहे थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया.

police arrested 2 people with chitta

By

Published : Jul 20, 2019, 11:13 PM IST

हमीरपुर: जिला पुलिस हमीरपुर ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को 28 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अजय कुमार और अमन कुमार निवासी बड़सर के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की नजर में थे, इसलिए दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान बड़सर क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

जानकारी देते एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को 28 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शातिर आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार बस बदल रहे थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया.

बता दें कि इससे पहले भी जिला पुलिस एक नाइजीरियन से दिल्ली में भारी मात्रा में चिट्टा बरामद कर चुकी है. एजुकेशन हब हमीरपुर में नशे के तस्कर शैक्षणिक संस्थानों के स्टूडेंट को अपना निशाना बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details