हमीरपुर: प्रदेश के बड़े फर्जी डिग्री घोटाले को लेकर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा की शिकायत पर एक्शन मोड में आए प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. शिकायत का जवाब मिलने के बाद कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने यह दावा किया है. उनका कहना है कि इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय से जांच के आदेश जारी किए गए हैं.
भारत सरकार के कार्मिक व लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की ओर से पत्र संख्या 353/6/2021-एबीपी के माध्यम से की गई शिकायत पर मानव भारती विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री घोटाले पर कार्रवाई के निर्देश की सूचना विधायक राजेंद्र राणा को भी भेजी गई है. सचिव शिक्षा मंत्रालय शास्त्री भवन नई दिल्ली की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पष्ट किया गया है कि इस मामले में कार्रवाई के लिए निर्देश प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दिए गए हैं.
विधायक राजेंद्र राणा मानव भारती विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री घोटाले को सड़क से लेकर विधानसभा तक लगातार उठाते चले आ रहे हैं. इसके अलावा मीडिया के माध्यम से फर्जी डिग्री कांड को प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया है. राणा के आरोपों के मुताबिक फर्जी डिग्री कांड में 20 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है, जिसमें 6 लाख के करीब फर्जी डिग्रियां बेची गई हैं. इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए लगातार दबाव बनाते हुए सरकार को घेरते रहे हैं.