हमीरपुर:जिला मुख्यालय में अतिक्रमण पर की गई प्रशासन की कार्रवाई के बाद वन विभाग सरकारी जमीन का सदुपयोग करेगा. दरअसल डांकक्वाली में वन विभाग वाटिका बनाएगा और सड़क किनारे खाली जगह पर सजावटी पौधे भी लगाएगा, ताकि यहां पर हरित क्षेत्र को विकसित किया जा सके. ऐसे में जहां एक तरफ जमीन का इस्तेमाल होगा, तो वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए शहर में पार्क की कमी भी पूरी होगी.
अतिक्रमण पर की गई जमीन का होगा सदुपयोग, वन विभाग करेगा पौधारोपण - हमीरपुर में होगा पौधारोपण
हमीरपुर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने के बाद वन विभाग सरकारी जमीन का सदुपयोग करेगा. दरअसल डांकक्वाली में वन विभाग विभाग वाटिका बनाएगा और सड़क किनारे खाली जगह पर सजावटी पौधे लाएगा.
![अतिक्रमण पर की गई जमीन का होगा सदुपयोग, वन विभाग करेगा पौधारोपण Plantation will be done by Forest Department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11153662-29-11153662-1616665118083.jpg)
डांकक्वाली
डांकक्वाली का होगा सौदर्यकरण
डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने बताया कि डांकक्वाली में सड़क किनारे पौधे लगाए जाएंगे और यहां पर जगह को सुंदर बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर ज्यादा जगह तो मौजूद नहीं है, लेकिन जितनी भी जगह मौजूद है उसे हरित क्षेत्र बनाया जाएगा.
वीडियो.
ये भी पढ़ें:इंदिरा गांधी खेल परिसर में जूडो चैंपियनशिप का आगाज, कोरोना नियमों का रखा जा रहा खास ख्याल