हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के 12 विद्यार्थियों को अमेजॉन में प्लेसमेंट मिली है. सिरमौर के राजगढ़ की निवासी सभ्या सूद को यूके की कंपनी अमेजॉन में 1.09 करोड़ का पैकेज मिला है. उनके साथ एनआईटी हमीरपुर के फाइनल ईयर के 11 अन्य विद्यार्थियों को 3200000 रुपए का सालाना पैकेज अमेजॉन कंपनी में मिला है.
हाल ही में बीटेक और ड्यूल डिग्री के 653 स्टूडेंट में से 329 को पढ़ाई के दौरान ही देश और विदेश की कंपनियों में प्लेसमेंट मिल गई है. अप्रैल 2022 तक प्लेसमेंट की यह प्रक्रिया चलने वाली है तब तक लगभग 80 फीसदी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. एनआईटी हमीरपुर का 65% सालाना प्लेसमेंट है जबकि इस बार यह उम्मीद है कि इसमें बढ़ोतरी होगी और साल के अंत तक 80% विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हो जाएगी.
एनआईटी हमीरपुर के निदेशक डॉ. ललित अवस्थी ने बताया कि हाल ही में एनआईटी हमीरपुर के छात्रों को बड़ी नामी कंपनियों में प्लेसमेंट मिली है. 2 विद्यार्थियों को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है जबकि 13 विद्यार्थी ऐसे हैं जिनको 30 लाख से अधिक और 30 विद्यार्थी ऐसे हैं जिनको 15 लाख से अधिक पैकेज मिला है. उन्होंने बताया कि यूएसए, यूके समेत अन्य कई देशों की कंपनियों में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिली है. गौरतलब है कि इस बार एनआईटी हमीरपुर के विद्यार्थियों के सालाना औसतन पैकेज में भी करीब ₹200000 की वृद्धि हुई है. पिछले साल औसतन पैकेज 700000 था जबकि इस बार यह 900000 से अधिक हो गया है.
विदेशी आईटी कंपनियों में नौकरी की तरफ बढ़ रहा एनआईटी के विद्यार्थियों का रुझान:
कोरोना महामारी की वजह से जहां एक तरफ शिक्षा का क्षेत्र प्रभावित हुआ है तो वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन गतिविधियों में बढ़ावा होने से आईटी सेक्टर की कंपनियों में एनआईटी हमीरपुर के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऑनलाइन ही प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ट्रेनिंग हो रही है जिससे देशों के साथ ही विदेशी कंपनियों में भी पिछले साल की अपेक्षा अधिक नौकरियां विद्यार्थियों को मिल रही हैं.
एनआईटी हमीरपुर प्रबंधन की मानें तो साल की शुरुआत में ही दो बड़ी प्लेसमेंट विदेशी कंपनियों में एनआईटी हमीरपुर के विद्यार्थियों की हुई है. इसमें निशांत हाडा का नाम सबसे ऊपर है जिनको यूएस की कंपनी ब्लूमबर्ग में 1.51करोड़ का पैकेज मिला है जबकि सभ्या सूद को यूके की कंपनी ऐमेजॉन में 1.09 करोड़ का पैकेज मिला है. प्लेसमेंट की यह प्रक्रिया अप्रैल 2022 तक चलने वाली है ऐसे में उम्मीद है कि यह रिकॉर्ड टूट भी सकता है.
ये भी पढ़ें :भाजपा अपने ही वरिष्ठ नेताओं का नहीं कर रही सम्मान: सुंदर सिंह ठाकुर