हमीरपुर:संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के एलईडी प्रचार रथ अभियान में अब धूमल और शांता के फोटो भी नजर आएंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रचार रथ में बदलाव को लेकर मंजूरी मिल गई है. पिछले शनिवार को ही हमीरपुर के गांधी चौक से इस एलईडी प्रचार रथ अभियान को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाई थी.
इस दौरान ही पत्रकारों ने रथ और (Himachal Pradesh Assembly Elections) बैनर तथा पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्रियों धूमल और शांता के फोटो गायब होने को लेकर अध्यक्ष से सवाल किया था. पत्रकारों के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप से जवाब देते नहीं बना था और उन्होंने टालमटोल में ही जवाब दिया था. खबरें लगने के बाद जब मामला तूल पकड़ा तो दृष्टि नेताओं के समर्थकों ने भी नाराजगी जाहिर की और बाद में प्रदेश संगठन की तरफ से इन प्रचार रथों में बदलाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क किया गया. प्रचार सामग्री में बदलाव के प्रदेश संगठन की अर्जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से मंजूरी मिल गई है और मंगलवार दोपहर बाद इस पर काम भी शुरू हो गया है.
पुरानी प्रचार सामग्री वापस होगी, जल्द लगेंगे नए पोस्टर: पार्टी सूत्रों की मानें तो फिलहाल प्रचार रथ संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे हैं लेकिन अब इनके पोस्टर बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. डिजाइनर लगभग फाइनल हो चुका है और अब बारी बारी से इन सभी प्रचार रथ के पोस्टर भी बदले जाएंगे. बताया जा रहा है कि पुरानी फ्लैक्स की जगह नई फ्लैक्स अब इन पर 4 रनों पर लगाई जाएगी और बुधवार को यह कार्य शुरू हो जाएगा.