नादौन/हमीरपुरःविधानसभा क्षेत्रनादौन के कांगू इलाके में एक मादा अजगर को गोली से मारने पर वन विभाग ने कड़ा सज्ञान लिया है. वन विभाग हमीरपुर की ओर से की इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने इस मामले में वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कांगू क्षेत्र में एक मादा अजगर एक घर में घुस गई. इस पर घर के सदस्यों ने साथ लगते घरों को इसकी सूचना दी. देखते ही देखते लोग भारी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए. मादा अजगर भारी भरकम शरीर वाली थी और उसे घर से बाहर निकालना खतरे से खाली नहीं था. लोगों ने किसी तरह मादा अजगर को घर से बाहर निकाला.
बाताया जा रहा है इसके बाद ग्रामीणों ने मादा अजगर पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इससे वह घायल हो गई और मादा अजगर बाद में एक बड़े पेड़ पर चढ़ गई. इसके बाद गांव के किसी व्यक्ति ने पेड़ पर चढ़ी मादा अजगर पर गोली चला दी. इसके चलते उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने इस सारे घटनाक्रम का वीडियो भी फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों पर वायरल कर दिया.
वन विभाग को इस मामले का पता चला तो उन्होंने इस मामले की सूचना नादौन पुलिस को दी. वन विभाग और पुलिस के सयुंक्त छानबीन किए जाने पर पता चला कि कांगू क्षेत्र के एक गांव में यह घटना घटी है. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.