हमीरपुर : उपमंडल हमीरपुर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन प्रयासरत है और दिशा-निर्देशों की अवेहलना किए जाने पर सख्त रुख भी अपना रहा है. उपमंडल में होम क्वारंटाइन के नियमों की उल्लंघना करने पर एक व्यक्ति को 14 दिन के लिए संस्थागत संगरोध केंद्र में भेज दिया गया है.
उपमंडलाधिकारी हमीरपुर डॉ. चरंजी लाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण नेरी ग्राम पंचायत के ब्लेटा खुर्द गांव में एक व्यक्ति बाहरी राज्य से यहां अपने घर पहुंचा है. उसे घर में ही होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन वह नियमों की अवहेलना कर रहा था.
इसकी जानकारी जब स्थानीय प्रशासन को मिली तो एसडीएम और खंड विकास अधिकारी अन्य निगरानी दलों के साथ गांव में पहुंचे. शिकायत सही पाए जाने पर व्यक्ति को अब 14 दिनों के लिए पास के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. साथ ही स्थानीय पुलिस को भी मामला आगामी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों की पालन करें. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें-दुकानें तो खुलीं लेकिन नहीं पहुंच रहे खरीददार, ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में दुकानदारों ने सुनाई दास्तां