हमीरपुर: जिला में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद अब वार्ड नंबर 8 और 9 से लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल में एसपी हमीरपुर से मुलाकात की. लोगों ने चोरी की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने के लिए हर वार्ड में गश्त बढ़ाने की मांग की है.
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों जिला मुख्यालय समेत जिला भर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में पुलिस के हाथ खाली है. चोर गिरोह अभी भी सक्रिय हैं, लेकिन पुलिस इन शातिरों तक पहुंचने में अभी तक नाकाम साबित हुई है.
शहर के लोगों ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से मुलाकात कर हर वार्ड में गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है, ताकि बेखौफ होकर चोरी कर रहे शातिर लोगों के हौसले अधिक बुलंद ना हो और चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लग सके.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार चोरी की घटनाएं नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में बढ़ रही हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में चोरों का कोई सुराग नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से मिलकर इन मामलों में कार्रवाई की मांग उठाई गई है, ताकि जांच में तेजी लाई जा सके. बता दें कि बहुत ही कम समय में 50 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति की चोरियां जिला में हो चुकी हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है.