हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर के 'आदर्श गांव' की हकीकत: निर्मल का तमगा हासिल कर चुकी अणु पंचायत में गंदगी का अंबार - village in Anu Panchayat

सांसद रहते हुए कभी अनुराग ठाकुर (वर्तमान में केंद्रीय केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, Union Minister of Youth Services and Sports and Information Broadcasting Anurag Thakur) ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिस गांव को गोद लिया था, उस गांव के लोग इन दिनों गंदगी से परेशान हैं. हैरानी की बात यह है कि अणु पंचायत को स्वच्छता पुरस्कार (Cleanliness Award to Anu Panchayat) से भी सम्मानित किया जा चुका है. अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

Anurag Thakur ideal village
अणु पंचायत में गंदगी का अंबार.

By

Published : Nov 25, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 7:50 PM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर (District Headquarter Hamirpur) से सटी अणु पंचायत जिसे कुछ पहले निर्मल पंचायत का दर्जा (Nirmal Panchayat Status) मिला था. अब इस पंचायत में स्वच्छता के दावे हवाई साबित हो रहे हैं. हालात ऐसे हैं इस पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सीवरेज की गंदगी सीधे नाले में छोड़ी जा रही है. इतना ही नहीं आए दिन लोग यहां पर क्विंटल के हिसाब से कचरा लोग फेंक रहे हैं. इस पंचायत को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur adopted village) ने भी सांसद रहते हुए गोद लिया था.

ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जिला मुख्यालय से सटी पंचायत में ही स्वच्छता के दावे अगर धरातल पर झूठे साबित हो रहे हैं तो बाकी जगहों पर हालात क्या होंगे. जिस नाले में यह गंदगी फेंकी जा रही है वहां से कई लोग इस गंदे पानी को मोटर के माध्यम से नाले से लिफ्ट कर सब्जियां भी उगा आ रहे हैं और इन्हें बाजार में भी बेच रहे हैं. गंदगी से जहां एक तरफ क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है, तो वहीं दूसरी ओर बाजार में बेची जा रही सब्जियों से भी सीधा सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

वीडियो.

अणु पंचायत का यह क्षेत्र नगर परिषद हमीरपुर (Anu Panchayat Municipal Council Hamirpur) के वार्ड नंबर 3 लगता है. वार्ड नंबर तीन के पार्षद ने कुछ समय पहले ही इस नाले की सफाई करवाई थी, जबकि स्थानीय पंचायत की तरफ से यहां पर महज चेतावनी बोर्ड लगाकर पल्ला झाड़ लिया गया है.

अणु पंचायत के प्रधान वंदना पठानिया का कहना है कि मौके पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है और जुर्माने का प्रावधान भी किया गया. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही यह कार्य संभव है. पंचायत की तरफ से यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, स्थानीय निवासी अंजना का कहना है कि यहां पर गंदगी न फेंकी जाए इसके लिए वहां भरपूर प्रयास करते हैं. लोग टोकने के बावजूद भी यहां पर कूड़ा फेंक रहे हैं. नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 के पार्षद डिंपल वाला की मदद से एक बार इस नाले को साफ करवाया था.

हालात ऐसे हैं कि लोग सीवरेज की गंदगी (sewerage in Anu Panchayat) भी अभी इधर-उधर फेंक रहे हैं. अणु पंचायत को स्वच्छता पुरस्कार (Cleanliness Award to Anu Panchayat) से भी सम्मानित किया जा चुका है. अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने सांसद रहते हुए सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh Gram Yojana) के तहत इस पंचायत को गोद लिया था, लेकिन अब हालात बेहद ही खराब है. उन्होंने सरकार से समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें:BJP core group meeting: उपचुनाव में मिली हार पर मंथन, 2022 विधानसभा चुनाव पर भी बनी रणनीति

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 के निवासी राजीव पुरी का कहना है कि यह समस्या बहुत ही पुरानी है. नगर परिषद के क्षेत्र (hamirpur city council area) में तो कूड़ा एकत्र किया जा रहा है. पंचायत के लोगों के तरफ से यह गंदगी फेंकी जा रही है. सीवरेज की गंदगी सीधे तौर पर नाले में छोड़ी जा रही है. पंचायत का क्षेत्र होने के बावजूद यहां पर नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 के पार्षद ने यहां पर पिछले दिनों साफ-सफाई करवाई थी.

राजीव पुरी कहते हैं कि इस समस्या का स्थाई समाधान बेहद जरूरी है. लोगों को भी सहयोग करने की जरूरत है. पंचायत में सरकार की तरफ से इन कार्यों के लिए बजट दिया जाता है बावजूद इसके यहां पर क्यों गंदगी फैलाई जा रही है यह समझ से परे है. वहीं, अणु पंचायत निवासी बीना का कहना है कि उनकी जमीन जिस पर वह खेती करते थे, आज कचरे के वजह से बर्बाद हो गई है. यहां पर एक बावड़ी थी जो कचरे से भर चुकी है और अब उसका भी कोई नामोनिशान नहीं है.

ये भी पढ़ें:Snowfall से निपटने के लिए शिमला जिला प्रशासन की तैयारी, DC ने सभी विभागों के साथ बैठक कर तैयार किया प्लान

Last Updated : Nov 25, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details