हमीरपुर: जिला हमीरपुर में लोग अब मनरेगा कार्यों में कार्य करने के लिए अधिक रुचि दिखाने लगे हैं. हाल ही में जिला में मनरेगा के तहत जॉब कार्ड की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
हालांकि, लॉकडाउन के दौरान मनरेगा कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुरी तरह से प्रभावित हुए थे, लेकिन अनलॉक के बाद अब यह कार्य रफ्तार पकड़ने लगे हैं. मनरेगा के कार्यों में लोग रुचि दिखाने लगे हैं. मनरेगा अब वैश्विक महामारी के दौर में रोजगार का कारगर साधन बनता जा रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इसका फायदा उठा रहे हैं.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि मनरेगा कार्य में लोग रुचि दिखाने लगे हैं और अब मस्टरोल की संख्या भी जिला में बढ़ गई है. पहले यह दो हजार से ढाई हजार के करीब होते थे लेकिन अब यहां डेढ़ गुना बढ़ गए हैं. बता दें कि मस्टरोल की संख्या डेढ़ गुना बढ़ने के साथ ही जिला में जॉब कार्ड की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.
जिलाभर में करीब 14 नए जॉब कार्ड में बनाए गए हैं. हालांकि, जिला में पिछले दिनों कोरोना के अधिक मामले सामने आने के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में गुरेज ही कर रहे थे लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं और लोग घरों से काम के लिए बाहर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की 138वीं जयंती, स्वतंत्रता सेनानी और लेखक थे 'बुलबुल-ए-पहाड़'