हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विधायक राजेंद्र राणा की अगुवाई में बुधवार को सुजानपुर बाजार में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही, बढ़ती महंगाई को लेकर नारेबाजी करते हुए लोगों ने रैली भी निकाली.
महंगाई को लेकर सुजानपुर में लोगों ने किया प्रदर्शन, रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
सुजानपुर में विधायक राजेंद्र राणा की अगुवाई में बढ़ती महंगाई के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही, लोगों ने बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की केंद्र सरकार से मांग की है.
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा के नेतृत्व में बस अड्डे तक निकाली गई रैली में महिलाओं, युवाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रैली के बाद एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया. रैली में लोगों ने वायदों के कबूतर मत उड़ाओ, महंगाई पर लगाम लगाओ, जुमलेबाजी बंद करो, नौकरियों का प्रबंध करो जैसे नारे लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया.
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि देश में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाई जाए. उन्होंने कहा कि देश उस दोराहे पर खड़ा है, जहां केवल महंगाई, बेरोजगारी व बिगड़ी अर्थव्यवस्था ही दिखाई दे रही है. भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों को जनता की कोई फिक्र नहीं है. देश की जनता अब आस लगाए बैठी हैं कि देश के हालात सुधरेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.