हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर सुंदरनगर में NHAI के खिलाफ ग्रमीणों का उग्र प्रदर्शन - मंडी न्यूज

किरतपुर-मनाली निर्माणाधीन फोरलेन का काम लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. फोरलेन कार्य के कारण मंडी जिला के नौलखा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की पेयजल आपूर्ति 2 दिनों से ठप्प पड़ी हुई है. मंडी जिला के नौलखा में फोरलेन काम के दौरान सड़क की कटिंग को लगी मशीन के कारण मुख्य पानी की पाइप लाइन टूट जाने के कारण लोगों में भारी रोष है.

people  protest against NHAI in Sundernagar due to drinking water supply is disrupted
फोटो

By

Published : Nov 1, 2020, 7:11 PM IST

मंडीः जिला में किरतपुर-मनाली निर्माणाधीन फोरलेन का काम लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. फोरलेन कार्य के कारण मंडी जिला के नौलखा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की पेयजल आपूर्ति 2 दिनों से ठप्प पड़ी हुई है.

आलम यह है स्थानीय लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने के लिए मजबूर हो गए हैं. मामले में मंडी जिला के नौलखा में फोरलेन काम के दौरान सड़क की कटिंग को लगी मशीन के कारण मुख्य पानी की पाइप लाइन टूट जाने के कारण लोगों में भारी रोष है.

वीडियो रिपोर्ट

इस कारण लोगों ने एनएचएआई व काम में लगे ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर हालात बेकाबू होने के कारण आनन-फानन में फोरलेन कंपनी के ठेकेदार, नायब तहसीलदार, एनएचएआई के अधिकारी व बीएसएल कॉलोनी पुलिस के जवान पहुंच गए और लोगों के आक्रोश को शांत करवाया.

वहीं, लोगों की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने हालात का जायजा लिया और कंपनी के नुमाइंदों से पेयजल आपूर्ति बहाल करवाने की मांग की.

प्रभावित क्षेत्र नौलखा के निवासी प्यार सिंह ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में नौलखा से डडौर तक फोरलेन काम चला हुआ है. इस कारण क्षेत्र की मुख्य पेयजल पाइप लाइन टूट गई हैं और शिकायत करने पर कंपनी की ओर से धमकी दी जाती है. उन्होंने प्रशासन से फोरलेन काम से पहले लोगों की पानी व विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.

फोटो

किरतपुर-मनाली निर्माणाधीन फोरलेन के एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवीन मिश्रा ने कहा कि नौलखा से डडौर तक बन रहे फोरलेन निर्माण कार्य के चलते मशीनरी से पेयजल की कुछ पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि इन पाइप लाइनों को ठीक करवाया जा रहा है. उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि मौके पर फोरलेन का निर्माण कार्य चला हुआ है और इस कारण कई जगह मशीनरी से नुकसान होने का भी अंदेशा है. इसके चलते उन्होंने ग्रामीणों से कुछ समय के लिए अपने स्तर पर पानी की व्यवस्था करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details