हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बड़सर के तहत आने वाले तीन गांवों के लोगों ने मार्ग की बहाली को लेकर डीसी हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हमीरपुर उपायुक्त देवश्वता बनिक को कुछ गांवों के लोगों ने मार्ग की बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण के बाद दोनों तरफ फिलिंग न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हमीरपुर
फोटो.

By

Published : Sep 14, 2021, 6:56 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले संपर्क मार्ग सालन बल्ह, लाहड़ी, डमैणा को अवरूद्ध करने पर ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर को मंगलवार के दिन ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपकर उपायुक्त से जल्द मार्ग को बहाल किए जाने की मांग की गई है. मार्ग अवरूद्ध होने के कारण करीब पांच गांवों के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण के बाद दोनों तरफ फिलिंग न होने से राहगीरों सहित वाहन चालकों को खासी दिक्कतें पेश आती हैं. इन दिनों खड्ड में पानी का बहाव अधिक है. ऐसे में यहां अनहोनी की भी आशंका बनी रहती है.

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग की शुरूआत में ही खड्ड पर पहले स्लैप डाला गया था. बाद में यहां पर पुल का निर्माण किया गया. निर्माण कार्य पूरा हो जाने के उपरांत पुल के दोनों तरफ फिलिंग नहीं की गई है. किसी ने इस कार्य को रूकवा दिया है. यह कार्य लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. किसी ने बीच में हस्तक्षेप कर इस कार्य को रूकवाया है.

कार्य पूरा न होने के चलते पांच गांवों के ग्रामीणों को इस मार्ग की सुविधा नहीं मिल पा रही है. पुल के दोनों तरफ फिलिंग न होने के कारण छोटे वाहन तो यहां से गुजर ही नहीं सकते. राहगीरों का भी यहां से पैदल गुजरना संभव नहीं है. बीमारी की हालत में यह समस्या और विकराल हो रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर ही बच्चों के स्कूल भी हैं. हालांकि स्कूल अभी बंद हैं, लेकिन जब खुलेंगे तो बच्चों का स्कूल पहुंचना भी मुश्किल होगा. ग्रामीणों ज्ञान चंद, रमेल चंद, सुषमा देवी, कर्मी देवी, मीना देवी सहित अन्य ने उपायुक्त को समस्या के समाधान हेतू मंगलवार के दिन ज्ञापन भेजा है.

ये भी पढ़ें:टक्का बैंच के साथ सटे बुक कैफे में दो सालों से लगे ताले जल्द खुलेंगे, नगर निगम दोबारा से करेगा टेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details