हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले संपर्क मार्ग सालन बल्ह, लाहड़ी, डमैणा को अवरूद्ध करने पर ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर को मंगलवार के दिन ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपकर उपायुक्त से जल्द मार्ग को बहाल किए जाने की मांग की गई है. मार्ग अवरूद्ध होने के कारण करीब पांच गांवों के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण के बाद दोनों तरफ फिलिंग न होने से राहगीरों सहित वाहन चालकों को खासी दिक्कतें पेश आती हैं. इन दिनों खड्ड में पानी का बहाव अधिक है. ऐसे में यहां अनहोनी की भी आशंका बनी रहती है.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग की शुरूआत में ही खड्ड पर पहले स्लैप डाला गया था. बाद में यहां पर पुल का निर्माण किया गया. निर्माण कार्य पूरा हो जाने के उपरांत पुल के दोनों तरफ फिलिंग नहीं की गई है. किसी ने इस कार्य को रूकवा दिया है. यह कार्य लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. किसी ने बीच में हस्तक्षेप कर इस कार्य को रूकवाया है.