हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में बचत के मामले में अव्वल हमीरपुर जिला में लोग पैसे को दोगुना करने के नाम पर ठगे जा रहे हैं. हालात यह है कि हर दूसरे व तीसरे दिन कोई ना कोई ठगी का मामला जिला पुलिस के पास पहुंच रहा है.
अब पुलिस ने जिला स्तर पर जारी आर्थिक जागरूकता अभियान को पंचायत स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया है. आने वाले दिनों में जिला पुलिस हमीरपुर पंचायत स्तर पर लोगों को साइबर क्राइम ऑनलाइन फ्रॉड और पैसे को दोगुना किए जाने के नाम पर होने वाले ठगी के बारे में जागरूक करेगी.
बता दें कि जिला हमीरपुर में लगातार आरडी, एफडी के साथ ही कम समय में पैसे को दोगुना करने का लालच देकर शातिर लोगों को ठग रहे हैं. जिला के कई क्षेत्रों में तो इस तरह के मामले भी सामने आ चुके हैं जिसमें डाक विभाग के एजेंट बनकर शातिरों ने लाखों रुपये लोगों से ठग लिए हैं. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पंचायत स्तर पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोग अपने जीवन भर की पूंजी को शातिर ठगों के झांसे में आकर ना गवाएं.
ये भी पढ़ें : 'कांग्रेस ने किया चुराह की जनता का शोषण, राजनीति में काम करने आया हूं टाइमपास करने नहीं'
इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला पुलिस पंचायत प्रतिनिधियों और पीपीए एसोसिएशन का सहयोग लिया जाएगा. ग्राम सभाओं में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा ताकि अपने जीवन भर की पूंजी को लोग शातिर ठगों के झांसे में आकर ना गवाएं.