हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फरनोल पंचायत प्रधान पर मनरेगा में अनियमित्ताएं बरतने के आरोप, ग्रामीणों ने DC को सौंपा ज्ञापन - आईआरडीपी

फरनोल पंचायत के लोगों ने डीसी हमीरपुर से शनिवार को मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान पर मनरेगा कार्यों में अनियमित्ता बरतने के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा है. साथ ही लोगों ने इस मामले में डीसी से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है

People of Farnol Panchayat submitted memorandum to DC regarding demands
फरनोल पंचायत के लोग

By

Published : Jul 25, 2020, 1:15 PM IST

हमीरपुरःजिला की फरनोल पंचायत के लोगों ने डीसी हमीरपुर से शनिवार को मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान पर मनरेगा कार्यों में अनियमित्ता बरतने के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा है. साथ ही लोगों ने इस मामले में डीसी से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

ग्राम पंचायत की निवासी रीना देवी का कहना है कि वार्ड नंबर 1 से 5 तक मनरेगा कार्यों में अनियमित्ताएं बरती गई हैं. मस्टरोल में गड़बड़ की गई है. उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों की जांच होनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, दिव्यांग पवन कुमार ने कहा कि साधन संपन्न लोगों को बीपीएल और आईआरडीपी में डाला गया है और उन्हें सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, जबकि पैरालिसिस के बाद उनका शरीर का एक तरफ का भाग सही तरह से काम नहीं कर पाता, लेकिन उन्हें इस सुविधा से वंचित रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बीपीएल आईआरडीपी में चयनित लोगों की सूची की समीक्षा करने के साथ ही मनरेगा कार्यों की भी जांच करने की उपायुक्त से मांग की है.

आपको बता दें कि इस तरह की शिकायतें लगातार पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय में पहुंचती हैं. वहीं, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा का कहना है कि ग्रामीणों की इन शिकायतों की निष्पक्षता से जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल को पहली बार फील्ड में मिली पशुपालन विभाग की महिला उपनिदेशक, यहां संभाला कार्यभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details