हमीरपुरः जिला में नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही फर्जी मतदाताओं की तैयारी में संभावित प्रत्याशी जुट गए हैं. शहर में दर्जनों वोटर अब सामने आने लगे हैं. हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड 9 में एक ही घर में 122 लोगों के मत पहचान पत्र बनाए गए, जबकि वार्ड नबर10 में एक घर में 39 से ज्यादा मतपत्र बनाए हैं.
इसके अलावा वार्ड नबर 6 में एक ही घर में 32 फर्जी मतदाता पत्र बनाए हैं. इससे मतदाता सूचियां बनाने वाले कर्मचारियों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
पूर्व पार्षद अजय शर्मा का कहना है कि इन मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाए. साथ ही उन्होंने यह भी मांग उठाई है कि विधानसभा चुनावों में जो मतदाता पहचान पत्र बनाए गए हैं, उनको आधार बनाकर ही नगर निकाय चुनावों में भी मतदान किया जाए. उन्होंने कहा कि वह इस मांग को लेकर उपायुक्त हमीरपुर के पास भी जाएंगे. नए सिरे से इन मतदाता सूचियों की जांच की मांग उठाएंगे.
आपको बता दें कि वार्ड तीन के पार्षद अनिल सोनी, वार्ड 6 के पार्षद अश्वनी शर्मा, मनोनीत पार्षद संदीप भारद्वाज और पूर्व पार्षद अजय शर्मा ने तहसीलदार हमीरपुर के समक्ष आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं. वहीं, जब इस बारे में तहसीलदार अशोक पठानिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपात्रों को सूची से बाहर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :नए किसान कानून को लेकर पंजाब में कांग्रेस सरकार कर रही है लोगों को गुमराह: अनुराग ठाकुर