हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जाहू में तीन महीनों से ग्रामीणों नहीं मिला पानी, नालियों की खुदाई के समय उखाड़ी पाइपें - जल शक्ति विभाग हमीरपुर

उपमण्डल भोरंज की जाहू पंचायत के वार्ड नंबर पांच और छह में करीब 50 नल तीन महीनों से सूखे पड़े हुए हैं. इसके कारण ग्रामीणों व जाहू बाजार के दुकानदारों को गंभीर पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

people facing  with water problem in Jahu of bhoranj
विभाग ने उखाड़ी पाइपें

By

Published : Sep 15, 2020, 4:11 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमण्डल भोरंज की जाहू पंचायत के वार्ड नंबर पांच और छह में करीब 50 नल तीन महीनों से सूखे पड़े हुए हैं. इसके कारण ग्रामीणों व जाहू बाजार के दुकानदारों को गंभीर पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने कई बार पेयजल समस्या के बारे में जल शक्ति विभाग को अवगत करवाया है. बावजूद इसके विभाग ने नई पाइप डालने का काम शुरू नहीं किया, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पानी टैंकर मंगवाकर अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं.

गौर रहें कि जाहू पंचायत को मेवा बमसन लगवालत्ती उठाऊ पेयजल योजना प्रोजेक्ट व स्थानीय पंचायत की ओर से निर्मित जाहू पेजयल योजना से पंचायत के वार्ड नंबर पांच व छह को पानी की सप्लाई दी जा रही है.

जाहू में सड़क के किनारे बाजार से लेकर हौड़ तक नालियों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन से खुदाई की है. इससे मेन पाइप लाइन व लोगों के पानी के कनेक्शन टूट गये हैं.

नालियों के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ने कबाड़ बनी पाइपों को इकठ्ठा करके सड़क के किनारे रख दिया है. पाइप लाइन व नलों के कनेक्शन क्षतिग्रस्त होने से पानी की सप्लाई तीन माह से प्रभावित हैं. इससे ग्रामीणों को गंभीर पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

वहीं, लोगों का कहना कि नालियों के निर्माण करने से पहले जल शक्ति विभाग उप मंडल भोरंज से जाहू पंचायत को 16 जून को पत्र मिला और ठेकेदार ने नालियों की खुदाई का काम 17 जून को शुरू कर दिया.

वहीं, पंचायत ने नालियों को खोलने के लिये समय मांगा, लेकिन विभाग की ओर से समय नहीं दिया गया. जिससे मेन पाइन लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, जाहू पंचायत प्रधान राजू का कहना है कि पंचायत को पाइप लाइन खोलने का मौका तक नहीं दिया गया. ठेकेदार ने जेसीबी मशीन के खुदाई करके पंचायत को काफी नुकसान पहुंचाया है.

उन्होंने कहा कि पंचायत ने प्रस्ताव पारित करके जिलाधीश हमीरपुर को समस्या से अवगत करवाया है और नई पाइप लाइन डलवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details