हमीरपुर: लगभग 1 साल से अधिक समय से स्ट्रीट लाइटों की समस्या से जूझ रहे हमीरपुर शहर के लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट (city council street light) का संचालन देखने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है. ऐसे में अब नगर परिषद एक के बाद एक नोटिस जारी कर महज कागजी पत्राचार तक ही सीमित हो गई है.
परिषद की कार्रवाई नोटिस तक ही सीमित है तो वहीं दूसरी ओर स्ट्रीट लाइटों की हालत दिन प्रतिदिन शहर में बदतर हो रही है. हालात ऐसे हैं कि कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें लगी नहीं है और कई जगहों पर स्पेयर पार्ट की कमी से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है.
नगर परिषद हमीरपुर (city council hamirpur) के कार्यकारी अधिकारी किशोरीलाल ठाकुर ने कहा कि कंपनी को नोटिस दिया गया था लेकिन अभी तक नोटिस का जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन कंपनी की तरफ से कोई भी उचित जवाब नहीं मिल रहा है. जिस वजह से परेशानी पेश आ रही है.