भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल के शहर खरवाड़ में पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोग सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा कर रहे हैं. इसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों सहित राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क के किनारे खड़े वाहन लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. जानकारी के अनुसार खरवाड़ कस्बे में पार्किंग न होने के कारण पीएनबी बैंक के पास गाड़ियां खड़ी रहती हैं. यहां पर आने वाले वाहन चालकों सहित लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. वाहन चालक अपने वाहनों को एनएच के किनारे खड़ा कर रहे हैं.
सड़क के दोनों ओर खड़े बाइक व स्कूटरों से सड़क सिकुड़ जाती है और वाहनों को पास देना मुश्किल हो जाता है. आलम यह है कि यहां पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है.
लोगों की मानें, तो जब तक खरवाड़ में पार्किंग का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक यहां पर वाहनों को खड़ा करने की दिक्कत रहेगी. बस स्टेंड के पास टैक्सी के लिए खड़ा होने के लिए अस्थायी पार्किंग दी गई है. जोकि टैक्सी चालकों के लिए काफी नहीं.
टैक्सी चालकों को अपनी टैक्सियां इधर-उधर खड़ी करनी पड़ रहीं है. यही नहीं, खरवाड़ बाजार में खरीददारी करने को अपने वाहनों में आने वाले लोगों को भी पार्किंग न होने से दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. जिस कारण सड़क के किनारे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.
वहीं, स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़क के किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जाए, ताकि कस्बे में जाम न लगे. इस बारे में एसएचओ सीआर चौधरी का कहना है कि ट्रैफिक सुचारू करने के लिए अनियमित खड़े वाहनों के चलान किये जाते हैं. पुलिस निरन्तर क्षेत्र में गश्त करती है.
ये भी पढ़ेंःपटवारी व कानूनगो को गृह क्षेत्र से हटाने के फैसले का विरोध शुरू