बड़सर/ हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में प्रदेश में कई अंबेडकर भवन बनाकर जनता को समर्पित किए गए थे. उपमंडल बड़सर में गीता पैलेस के समीप अंबेडकर भवन बनाए जाने के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी. कई साल पहले भवन की दीवारें तो खड़ी कर दी गई थी, लेकिन उक्त भवन को छत नसीब अभी तक नहीं हो पाई. कई सालों के बाद आज भी बिना छत के अंबेडकर भवन अधूरा पड़ा हुआ है.
अंबेडकर भवन को छत उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय लोगों सहित समाजसेवी ओपी जसवाल ने इस मुद्दे को सरकार के समक्ष रखा, लेकिन इसका हल नहीं निकाला गया. वहीं, अंबेडकर भवन बिना छत के ही खड़ा है और भवन के अंदर घास उग गई है. साथ ही भवन को खिड़कियां व दरवाजे भी नसीब नहीं हो पाए हैं. ऐसे में लोगों की मांग है कि भवन को छत उपलब्ध करवाई जाए.