सुजानपुर/हमीरपुरः विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के चौकी गांव में सड़क सुविधा न होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उसके बाद भी ग्रामीणों को सड़क सुविधा नहीं पाई है.
वहीं, सड़क समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में सभी गांववासियों ने सड़क बनाने के लिए अपनी सहमति जाहिर की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क सुविधा नहीं है और अब ग्रामीण सड़क बनाने के लिए सहमत हो गए है, जिसके बाद जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाना चाहिए.
वहीं, ग्रामीण सुभाष चंद, शशि कुमारी, रणजीत सिंह ने बताया कि सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. राजस्व विभाग के कागजों में पक्के रास्ते लगाए गए हैं, लेकिन उनकी भी हालत अच्छी नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कागजों में दर्ज रास्तों को पक्का किया जाए.
वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द गांव के लिए सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाए, ताकि लोगों को और परेशानियों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ेंःविशाल नैहरिया ने सदन में उठाया योल कैंट में टैक्स बढ़ाने का मामला, क्षेत्र में पंचायत चुनाव की मांग