हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में लोकल रूटों पर बसें नहीं मिलने से यात्री परेशान - हमीरपुर बस स्टैंड

जिला में लोकल रूट पर बसें न चलने से लोग परेशान हो रहे हैं. मांगे पूरी ना होने के कारण निजी बस ऑपरेटरों ने जिला में बसें नहीं चलाई हैं. जिसके चलते लोकल रूट पर बसें ना मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

people are upset due to lack of bus on local route In Hamirpur
हमीरपुर में थमे निजी बसों के पहिए,लोकल रूट पर बस न मिलने से लोग परेशान

By

Published : Jun 27, 2020, 7:22 PM IST

हमीरपुर: जिला में पिछले कई दिनों से निजी बसों के पहिए थमे हुए हैं. मांगे पूरी ना होने के कारण निजी बस ऑपरेटरों ने जिला में बसें नहीं चलाई है. इसके चलते लोकल बस रूट पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कुछ एक बस रूट ऐसे हैं, जहां पर एचआरटीसी बसों को सवारियां ही नहीं मिल रही हैं.

इस लेकर यात्रियों का कहना है कि लोकल बस रूट पर वाहन न मिलने से उन्हें दिक्कत पेश आ रही हैं. वहीं, एचआरटीसी कर्मचारियों का कहना है कि कुछ एक रूट पर सवारियां मिल रही हैं तो कुछ एक रूट पर बसें बिना सवारियों के ही दौड़ रही हैं, जिससे परिवहन निगम को भी घाटा उठाना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों ने कहा कि उन्हें अपने घर जाने के लिए बसें नहीं मिल पा रहीं है. बसों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. डिडवीं टिक्कर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे दुर्गा दत्त ने कहा कि पिछले 2 घंटे से वह बस का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे.

वहीं, दूसरी यात्री ऊषा ने कहा कि वह एक बस में बैठी थी, लेकिन उस बस में सवारियां अधिक होने के कारण उन्हें परिचालक ने उतार दिया. वहीं, नादौन रंगस हमीरपुर बस रूट के परिचालक संजय कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले सवारियां नहीं मिल रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों ने बसों में सफर करना शुरू कर दिया है.

इस बारे में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर के आरएम विवेक लखनपाल ने कहा कि पहले की तरह ही जिला में 35 लोकल बस रूट चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा 6 बस रूट जिला के बाहर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ एक बस रूट पर सवारी क्षमता के अनुसार मिल रही है, जबकि कुछ बस रूट में सवारियां कम ही मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें :कुल्लू के बगीचों से सेब खरीदेगा रिलायंस, मार्केटिंग बोर्ड ने तैयार किया खाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details