हमीरपुर: प्रदेश में उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कांग्रेस की तरफ से जल्द ही की जा सकती है. 2 अक्टूबर को कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शिमला में आयोजित होगी. प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के निर्देश पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में बैठक होगी. हमीरपुर में गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने यह जानकारी दी है.
पीसीसी चीफ ने कहा कि शिमला में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रदेश चुनाव समिति के बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी और जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की जाएगी. प्रतिभा सिंह के मंडी लोकसभा के उपचुनाव में रुचि को लेकर उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह से उनकी बातचीत हुई है और उनका यह मत है कि पार्टी हाईकमान की तरफ से जो भी निर्णय लिया जाएगा उस पर वह सहमत हैं.
इसके अलावा बिलासपुर जिले में कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह विषय उनके ध्यान में है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं पर सवाल उठाए थे. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौर ने कहा कि इस मामले को वह देख रहे हैं आने वाले समय में इस विषय पर उचित निर्णय लिया जाएगा.