हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी सीट से प्रतिभा सिंह की टिकट दावेदारी पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान- पार्टी में व्यक्तिगत महत्वकांक्षा की जगह नहीं - Himachal by-elections

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उपचुनाव के लिए जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम घोषित करेगी. इसके लिए 2 अक्टूबर को राजधानी शिमला में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी.

pcc-chief-kuldeep-rathore-held-a-press-confrence-in-hamirpur
फोटो.

By

Published : Sep 30, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 3:39 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कांग्रेस की तरफ से जल्द ही की जा सकती है. 2 अक्टूबर को कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शिमला में आयोजित होगी. प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के निर्देश पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में बैठक होगी. हमीरपुर में गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने यह जानकारी दी है.


पीसीसी चीफ ने कहा कि शिमला में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रदेश चुनाव समिति के बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी और जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की जाएगी. प्रतिभा सिंह के मंडी लोकसभा के उपचुनाव में रुचि को लेकर उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह से उनकी बातचीत हुई है और उनका यह मत है कि पार्टी हाईकमान की तरफ से जो भी निर्णय लिया जाएगा उस पर वह सहमत हैं.

वीडियो.

इसके अलावा बिलासपुर जिले में कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह विषय उनके ध्यान में है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं पर सवाल उठाए थे. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौर ने कहा कि इस मामले को वह देख रहे हैं आने वाले समय में इस विषय पर उचित निर्णय लिया जाएगा.

प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने संभावित मुख्यमंत्री को लेकर चल रही दौड़ पर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत महत्वकांक्षा को पार्टी में कोई जगह नहीं दी जाएगी. मिलजुल कर कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का प्रयास किया जाएगा और मुख्यमंत्री पद पर पार्टी हाईकमान ही निर्णय लेगी.

ये भी पढ़ें: आशा कुमारी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, उपचुनाव में जीत का किया दावा

Last Updated : Sep 30, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details