हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) परिसर में इसी शैक्षणिक सत्र से बीटेक कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं शुरू की जाएंगी. साथ ही तकनीकी विवि में एमटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, (Artificial Intelligence, Machine Learning Data Science) के विषय शुरू किया जाएगा. जिसके जल्द पाठ्यक्रम तैयार होगा. तकनीकी शिक्षा व आईटी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि छात्रों को कैंपस में मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के साथ ही सेमेस्टर फीस को कम करने पर प्रदेश सरकार से चर्चा की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इसी साल यूनिवर्सिटी जून महीने में दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रही है. इस मौके पर तकनीकी शिकत्रीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान, रजिस्ट्रार अनुपम ठाकुर मौजूद रहे. तकनीकी शिक्षा व आईटी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि एमसीए के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में डाटा साइंस में जोड़ने की योजना है. जिससे विद्यार्थियों को बाजार की जरूरत के अनुरूप तैयार किया जाएगा. जल्द तकनीकी विवि परिसर में प्लेसमेंट और प्रशिक्षण सेल का गठन किया जाएगा, जिसके लिए स्थाई प्लेसमेंट ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी.