हमीरपुर:वेतन विसंगतियों के मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने प्रदेश सरकार से इनिशियल पे को 47000 फिक्स करने की मांग उठाई है. दो राइडर के बजाय प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने इनिशियल स्टार्ट पे 47000 पर फिक्स करने के विकल्प को प्रदेश सरकार ने बेहतर विकल्प करार दिया है. इस सिलसिले में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष संघ ने अपनी की (PC of HP School Spokesperson Association) मांगों को रखा. इसके साथ-साथ प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने यह भी मांग उठाई है कि फाइनेंस डिपार्टमेंट की तरफ से एसीपी पर जो हायर ग्रेड पे कि वजह से जो रोक लगाई है उसे बहाल किया जाए. सभी (Demands of HP School Spokesperson Association) लेक्चरर को 2 जनवरी 2022 तक जो भी एसीपी का लाभ देय है सरकार उसे प्रदान कर सारी वेतन विसंगतियां हल करें.