हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पटवारी एवं कानूनगो संघ भोरंज ने SDM भोरंज को सौंपा ज्ञापन, सरकार के समक्ष रखी 14 मांगें - हिमाचल न्यूज

उपमंडल भोरंज के अंतर्गत पटवारी एवं कानूनगो संघ भोरंज ने एसडीएम भोरंज को ज्ञापन सौंपा है. पटवारी एवं कानूनगो संघ भोरंज ने 14 सूत्रीय मांग पत्र पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.

Kanungo Sangh Bhoranj memorandum to SDM
पटवारी एवं कानूनगो संघ भोरंज

By

Published : Nov 5, 2020, 5:11 PM IST

भोरंज: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत पटवारी एवं कानूनगो संघ भोरंज ने एसडीएम भोरंज को ज्ञापन सौंपा है. पटवारी एवं कानूनगो संघ भोरंज ने 14 सूत्रीय मांग पत्र पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.

पटवारी एवं कानूनगो संघ भोरंज ने कहा कि कार्यालय के मीटिंग हॉल में पटवारियों और कानूनगो के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्हें मीटिंग हॉल में दरी बिछाकर काम निपटाने पड़ रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि मीटिंग हॉल में फर्नीचर के लिए बजट का प्रावधान किया जाए. तहसील स्तर पर पटवारियों के 13 पद खाली चल रहे हैं, जिससे लोगों को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोग 1100 नंबर पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं.

पटवारी एवं कानूनगो संघ भोरंज का कहना है कि जब तक नए पटवारियों की भर्ती नहीं होती सेवानिवृत्त पटवारियों को रिक्त पदों पर भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर भर्ती किया जाए. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान से सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से निपटारा किया जा रहा है. इसके लिए पटवारियों को 300 रूपये की दर से प्रति महीना मोबाइल भत्ता दिया जाए.

इस मौके पर पटवारी एवं कानूनगो संघ भोरंज के प्रधान देश राज, वरिष्ठ उपप्रधान पुरषोत्तम लाल, महासचिव सुनील कुमार, मुख्य सलाहकार रिखी राम, उपप्रधान तृप्ता कुमारी, सपना, सहसचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष धर्म चंद, उपकोषाध्यक्ष ओंकार चंद, प्रेस सचीव सपना कुमारी, सदस्य मनु, तेज कुमार, अश्वनी, कमलदेव, पंकज कुमार, अरुण कुमार इत्यादि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंःकोरोना संकट के बीच HRTC को राहत, सरकार ने जारी किए 5 करोड़ रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details