हमीरपुर: जिला आयुर्वेद विभाग हमीरपुर (District Ayurveda Department Hamirpur) की रोगी कल्याण समिति की बैठक डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक (DC Hamirpur Devshweta Banik) की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई. कोरोना काल के बाद समिति की यह पहली बैठक आयोजित हुई है. इस बैठक में अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं को एक बार फिर शुरू करने पर विस्तृत चर्चा की गई.
आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में इंडोर सुविधा के लिए मरीजों को करना पड़ेगा इंतजार, जानिए वजह - जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर
रोगी कल्याण समिति की बैठक (patient welfare committee meeting) में जिला में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों (cases of corona) को लेकर चिंता भी जाहिर की गई है. साथ ही जिला में कोविड टीकाकरण (covid vaccination)की रफ्तार को बढ़ाने पर भी जोर देने पर चिंतन किया गया.
जिला आयुर्वेद विभाग की रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष व डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक (DC Hamirpur Devshweta Banik) ने बताया कि समिति के द्वारा जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में ओपीडी के साथ मरीजों को इंडोर में भी सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि 1 या 2 महीने के भीतर इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अभी इस सुविधा को शुरू नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें :शिक्षा विभाग ने जारी की SOP, स्कूल प्रबंधन को मानने होंगे ये आदेश