हमीरपुर:आए दिन कोविड केयर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में कोविड केयर सेंटर के अंदर गंदगी को दर्शाया जा रहा है. ताजा मामला जिला के कोविड केयर सेंटर एनआईटी का है, जहां गंदगी और अव्यवस्था होने से मरीज परेशान हैं.
मरीज ने बताया कि सेंटर में गंदगी फैली है और समय पर सफाई नहीं की जा रही है. इसके अलावा सैंपल भी नहीं लिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि उनके फॉलोअप के सैंपल लेने का समय बीत चुका है, लेकिन सैंपल नहीं दिए जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.
बता दें कि जिला में कोरोना टेस्टिंग पिछले दो-तीन दिनों से रुक गई थी. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की आरटी- पीसीआर मशीन में तकनीकी खराबी आने की वजह से नहीं हो पा रहे थे, जिससे कई मरीजों के फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.
एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने कोविड केयर सेंटर का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि गंदगी को लेकर लोग शिकायत कर रहे थे, जिससे कर्मचारियों को इस संबंध में हिदायतें दी गई हैं. साथ ही लोगों से खुद सफाई का ध्यान रखने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें:बढ़ाना पंचायत का नाम बदलकर कलाथा बढ़ाना करने पर हंगामा, ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन