हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर से चोरी टिप्पर के पार्ट लुधियाना में बरामद, जल्द हो सकती है आरोपियों की गिरफ्तारी - हिमाचल में गाड़ी चोरी के मामले

हमीरपुर जिले के बारल से नवंबर माह में चोरी किए गए टिप्पर के इंजन और कुछ पार्ट नंबर प्लेट सहित पुलिस ने बरामद (stolen tipper recovered Ludhiana) किए हैं. वहीं, एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि टिप्पर के इंजन और कुछ कलपुर्जे लुधियाना के ट्रांसपोर्ट नगर से बरामद किए गए हैं. आगामी दिनों में इस मामले में गिरफ्तारी भी संभव है.

Tipper theft case in Hamirpur
हमीरपुर में टिप्पर चोरी मामला

By

Published : Jan 15, 2022, 7:55 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल से चोरी हो रहे ट्रक और टिप्पर सीधे लुधियाना के ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंच रहे हैं. जल्द ही चोर गिरोह का हिमाचल पुलिस भंडाफोड़ कर सकती है. हमीरपुर जिले के बारल से नवंबर माह में चोरी किए गए टिप्पर के इंजन और कुछ पार्ट, नंबर प्लेट सहित पुलिस ने बरामद किए (stolen tipper recovered Ludhiana) हैं. बताया जा रहा है कि इस ट्रांसपोर्ट नगर में 5 या 10 नहीं, बल्कि 100 के करीब ट्रक और टिप्पर कटे हुए मिले हैं.

हिमाचल नंबर की कई नंबर प्लेट भी यहां से बरामद हुई है. दरअसल, नालागढ़ से चोरी किए गए एक ट्रक को सोलन पुलिस ने यहां से पिछले दिनों बरामद किया था. इसके बाद हमीरपुर पुलिस ने सदर थाना से शुक्रवार को टीम भेजी गई. शनिवार को यह टीम टिप्पर के इंजन और अन्य कई पुर्जों को बरामद कर हमीरपुर (Tipper stolen from Hamirpur) लौटी है. चोरी किए गए टिप्पर के इंजन और कुछ कलपुर्जे तो बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन आरोपी कबाड़ी मौके से फरार हो गया है.

आगामी दिनों में संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. लुधियाना के ट्रांसपोर्ट नगर से नालागढ़ से चोरी हुए ट्रक के मामले में एक भाई को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दूसरा फरार हो गया है. नालागढ़ में पिछले दिनों एक ट्रक चोरी हुआ था, जिसमें जीपीएस लगा हुआ था. ट्रक के मालिक ने ट्रक के चोरी होने के बाद इसकी लोकेशन को लेकर सोलन पुलिस को जानकारी दी थी.

जब सोलन पुलिस ट्रक के मालिक के साथ मौके पर पहुंची, तो कबाड़ी इस ट्रक को काटने की तैयारी में लगा हुआ था. यहां से सोलन पुलिस ने इस कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस आरोपी को हमीरपुर पुलिस जल्द ही अपनी कस्टडी में ले सकती है. इस आरोपी कबाड़ी का दूसरा सगा भाई अभी मौके से फरार है. दोनों सगे भाई सेंटी मोटर नाम की फर्म को चलाते हैं.

हमीरपुर जिले में चोरी की घटना सामने आने के बाद जिला पुलिस ने एक एसआईटी गठित की थी, लेकिन 15 से 20 दिन की जांच के बावजूद इस एसआईटी को कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगे थे. वहीं, नालागढ़ से चोरी हुए ट्रक के मामले में सुराग हाथ लगने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश भर से चोरी हुई कई गाड़ियों के मामले अब सुलझ सकते हैं.

इसके अलावा नादौन थाना से भी एक टीम ट्रक के चोरी के मामले में अब लुधियाना के लिए शनिवार को रवाना हो गई है. बात महज हमीरपुर जिले की नहीं है, बल्कि कांगड़ा सहित अन्य कई जिलों में गाड़ियों की चोरी की वारदातों में अब खुलासे की संभावना नजर आ रही है. वहीं, एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि टिप्पर के इंजन और कुछ कलपुर्जे लुधियाना के ट्रांसपोर्ट नगर से बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है और आगामी दिनों में इस मामले में गिरफ्तारी भी संभव है.

ये भी पढ़ें:बहडाला में दो सिंचाई योजनाओं का शुभारंभ, 52 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के लिए मिलेगा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details