हमीरपुर: कर्फ्यू के दौरान ऑनलाइन स्टडी पर सवाल उठने लगे हैं. जिला के अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल इस व्यवस्था को लागू कर महज फीस वसूलने का आधार बना रहे हैं. सरकार को निजी स्कूलों को यह जिम्मा सौंपने के बजाय अपने स्तर पर ही सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाना चाहिए, ताकि इस पढ़ाई का फायदा भी हो सके.
भोटा क्षेत्र के निवासी सुरजीत सिंह का कहना है कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. प्राइवेट स्कूल मनमाने तरीके से कार्य करना चाह रहे हैं. यहां सिर्फ फीस वसूलने का आधार मात्र है. इसका बच्चों को कोई फायदा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इसका फायदा भी मिल सके और धरातल पर कुछ परिणाम भी नजर आए. इसके लिए सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.