हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऑनलाइन स्टडी पर अभिभावकों ने उठाए सवाल, बोले- निजी स्कूलों ने फीस वसूलने के लिए अपनाया नया हथकंडा - private schools fees on online study

अभिभावकों का कहना है कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. प्राइवेट स्कूल मनमाने तरीके से कार्य करना चाह रहे हैं. यहां सिर्फ फीस वसूलने का आधार मात्र है. इसका बच्चों को कोई फायदा नहीं हो रहा है.

Parents questioned private schools fees
अभिभावकों ने निजी स्कूलों की फीस पर सवाल उठाए

By

Published : Apr 24, 2020, 6:47 PM IST

हमीरपुर: कर्फ्यू के दौरान ऑनलाइन स्टडी पर सवाल उठने लगे हैं. जिला के अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल इस व्यवस्था को लागू कर महज फीस वसूलने का आधार बना रहे हैं. सरकार को निजी स्कूलों को यह जिम्मा सौंपने के बजाय अपने स्तर पर ही सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाना चाहिए, ताकि इस पढ़ाई का फायदा भी हो सके.

भोटा क्षेत्र के निवासी सुरजीत सिंह का कहना है कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. प्राइवेट स्कूल मनमाने तरीके से कार्य करना चाह रहे हैं. यहां सिर्फ फीस वसूलने का आधार मात्र है. इसका बच्चों को कोई फायदा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इसका फायदा भी मिल सके और धरातल पर कुछ परिणाम भी नजर आए. इसके लिए सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

वीडियो

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए ऑनलाइन स्टडी की मुहिम शुरू की है. सरकारी स्कूल के बच्चों को भी पढ़ाया जा रहा है लेकिन इसके लिए कोई विस्तृत योजना लागू नहीं की गई है. स्कूल अपने स्तर पर ही व्यवस्था कर रहे हैं चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट. इसके चलते लोगों ने एक वेबसाइट के माध्यम से एक ही जगह पर एक ही समय पर बच्चों को ऑनलाइन स्टडी करवाने की मांग उठाई है ताकि धरातल पर इसका कुछ फायदा और परिणाम भी नजर आए.

ये भी पढ़ें: ग्राम सुधार सभा कड़ोहता व महिला मंडल ने पीएम केयर फंड में दिये 81,000 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details