हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत समिति हमीरपुर की बैठक: प्रदूषण नियंत्रण के लिए पंचायतों में कार्य करेंगे BDC सदस्य और प्रधान - प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हमीरपुर

पंचायत समिति हमीरपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक हमीरपुर स्थित समिति के सभागार में मंगलवार को आयोजित हुई. बैठक में पंचायत समिति हमीरपुर (Panchayat Samiti meeting in Hamirpur) के अंतर्गत आने वाले पंचायत समिति सदस्य और पंचायत प्रधानों ने हिस्सा लिया. बैठक में पंचायत स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण (Work for pollution control in Hamirpur) को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंचायत प्रतिनिधि अब पंचायत स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्य करेंगे.

Panchayat Samiti meeting in Hamirpur
फोटो.

By

Published : Dec 7, 2021, 3:00 PM IST

हमीरपुर:पंचायत समिति हमीरपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक हमीरपुर स्थित समिति के सभागार में मंगलवार को आयोजित हुई. इस बैठक का आयोजन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से किया गया था. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की.

बैठक में पंचायत समिति हमीरपुर (Panchayat Samiti meeting in Hamirpur) के अंतर्गत आने वाले पंचायत समिति सदस्य और पंचायत प्रधानों ने हिस्सा लिया. बैठक में पंचायत स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंचायत प्रतिनिधि अब पंचायत स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण (Pollution in hamirpur) के लिए कार्य करेंगे. लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर कार्य किया जाएगा. इसके साथ बैठक में बेसहारा पशुओं की समस्या पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा कि इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य (Panchayat Samiti Member) और पंचायत प्रधानों ने हिस्सा लिया है. इस बैठक का आयोजन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हमीरपुर (Pollution Control Board Hamirpur) के माध्यम से किया गया था. उन्होंने कहा कि इस बैठक में पंचायत स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण (Work for pollution control in Hamirpur) के लिए चर्चा की गई है. मुख्य रूप से इस बैठक में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रभावी कदम उठाए जाने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान और पंचायत समिति सदस्यों ने यह बीड़ा उठाया है कि सरकार के दिशा-निर्देशों पर पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य किया जाएगा. पंचायतों को आगामी दिनों में प्रदूषण मुक्त करने के लिए हरसंभव कार्य पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा.

बेसहारा पशुओं की समस्या पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हमीरपुर जिले में यह समस्या कुछ हद तक थमेगी. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा था जिस वजह से अधिक परेशानी पेश आ रही थी, लेकिन अब हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) में गौ सेंचुरी का निर्माण किया जा रहा है. गौ सेंचुरी के निर्माण के बाद अब कुछ हद तक अब इस समस्या का समाधान होगा. बेसहारा पशुओं को इस गौ सेंचुरी तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Chamba: चंबा में दर्दनाक हादसा, तीन महिलाओं की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details