हमीरपुर: पंचायत समिति हमीरपुर के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में पानी और बिजली की मूलभूत समस्याओं का भी निपटारा नहीं हो पा रहा है. हालात ऐसे हैं कि चुने हुए प्रतिनिधियों की सुनवाई अधिकारी नहीं कर रहे हैं जिस वजह से लोग अब ठगा हुआ ही महसूस कर रहे हैं.
ऐसा ही एक उदाहरण बुधवार को पंचायत समिति हमीरपुर की बैठक में देखने को मिला है. इस बैठक में सूचना के बावजूद अधिकारी नहीं पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने की. बैठक में खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर भी मौजूद रही.
पंचायत समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव कुमार समेत सभी पंचायत समिति सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे लेकिन जिन विभागों की अधिकतर समस्याएं सदस्यों ने इस त्रैमासिक बैठक में रखी उन विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि बैठक में जवाब देने के लिए पहुंचे ही नहीं थे.
पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी विभागों के अधिकारियों को को बैठक में शामिल होने की सूचना दी गई थी, लेकिन अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे हैं जिस वजह से लोगों की समस्याओं का निपटारा करने में समस्या पेश आ रही है.