हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत समिति की बैठक में नहीं पहुंच रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी, सीएम को भेजेंगे पत्र: हरीश ठाकुर - पंचायत समिति हमीरपुर न्यूज

पंचायत समिति हमीरपुर के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में पानी और बिजली की मूलभूत समस्याओं का भी निपटारा नहीं हो पा रहा है. बुधवार को पंचायत समिति हमीरपुर की बैठक में सूचना के बावजूद अधिकारी नहीं पहुंचे. पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी विभागों के अधिकारियों को को बैठक में शामिल होने की सूचना दी गई थी, लेकिन अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे हैं जिस वजह से लोगों की समस्याओं का निपटारा करने में समस्या पेश आ रही है.

Panchayat Samiti meeting in Hamirpur
फोटो.

By

Published : Sep 8, 2021, 4:52 PM IST

हमीरपुर: पंचायत समिति हमीरपुर के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में पानी और बिजली की मूलभूत समस्याओं का भी निपटारा नहीं हो पा रहा है. हालात ऐसे हैं कि चुने हुए प्रतिनिधियों की सुनवाई अधिकारी नहीं कर रहे हैं जिस वजह से लोग अब ठगा हुआ ही महसूस कर रहे हैं.

ऐसा ही एक उदाहरण बुधवार को पंचायत समिति हमीरपुर की बैठक में देखने को मिला है. इस बैठक में सूचना के बावजूद अधिकारी नहीं पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने की. बैठक में खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर भी मौजूद रही.

पंचायत समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव कुमार समेत सभी पंचायत समिति सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे लेकिन जिन विभागों की अधिकतर समस्याएं सदस्यों ने इस त्रैमासिक बैठक में रखी उन विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि बैठक में जवाब देने के लिए पहुंचे ही नहीं थे.

पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी विभागों के अधिकारियों को को बैठक में शामिल होने की सूचना दी गई थी, लेकिन अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे हैं जिस वजह से लोगों की समस्याओं का निपटारा करने में समस्या पेश आ रही है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक बैठक में अधिकारी नहीं पहुंचे थे जिसके बाद विभागों के अधिकारियों से बातचीत की गई थी और अधिकारियों ने इस बैठक में शामिल होने की हामी भरी थी, लेकिन लगातार एक बार फिर विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण अब इस बैठक में भी कई समस्याओं का निपटारा नहीं किया जा सका है.

उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुखद है अब इस समस्या के निपटारे के लिए पंचायत समिति हमीरपुर के तमाम सदस्य डीसी हमीरपुर से भी मुलाकात करेंगे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संबंधित विभाग के मंत्री को भी इस विषय पर पत्र भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं हुआ है कि जनप्रतिनिधियों की बैठक में अधिकारी ना पहुंचे हो मसला महज पंचायत समिति हमीरपुर का ही नहीं है बल्कि जिला परिषद हमीरपुर की बैठक से भी अक्सर अधिकारी नदारद रहते हैं जिस वजह से जन सरोकार के मसले जस के तस बने हुए हैं. जनप्रतिनिधि चाह कर भी लोगों की समस्याओं का निपटारा नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details