हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय कैंपस के साथ लगते दड्डूही पंचायत के प्रतिनिधियों ने डीसी को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा. इन प्रतिनिधियों ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर अपनाई जा रही नीति पर सवाल उठाया. इसमें बदलाव करने की मांग की. पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा यहां पर टुकड़ों में जमीन अधिग्रहित की जा रही और इससे पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे है. स्थानीय ग्रामीणों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.
इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों (panchayat representatives) ने यह भी मांग उठाई कि साथ लगती नेरी और जंगल रोपा पंचायतों में भी हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Technical University) भवन निर्माण किया जाए, ताकि स्थानीय पंचायत में ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके. स्थानीय पंचायत के प्रधान (Panchayat Pradhan) उषा बिरला का कहना है कि डीसी देबश्वेता बनिक से यह मांग उठाई गई.