हमीरपुरः जिला की देई का नौण पंचायत प्रधान ने भ्रष्टाचार के आरोपो को सिरे से नकार दिया है. पंचायत के लोगों के साथ मिलकर पंचायत प्रधान ने उपायुक्त हमीरपुर को इस पर ज्ञापन सौंपा है. पंचायत प्रधान ने इसे कुछ लोगों की साजिश करार दिया है.
प्रधान का कहना है कि ब्लॉक में उनकी पंचायत सबसे अब्बल है. पंचायत प्रधान के साथ मिलकर लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है.
देई का नौण पंचायत प्रधान रंजन कुमार का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है जो कुछ लोगों की साजिश है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है और अगर आरोप गलत पाए जाते हैं तो शिकायत कर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग रखी है.
बता दें कि पिछले दिनों आरटीआई समेत अन्य दस्तावेजों के आधार पर कुछ लोगों ने पंचायत प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. कहा जा रहा था कि विकास कार्यो में नहीं किए गए. इस बारे में उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को शिकायत भी की गई थी. लोगों के आरोप थे कि पंचायत प्रधान ने जिला प्रशासन को गुमराह कर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया है.
ये भी पढ़ें:गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार से मिलेगा रोजगार, कांगड़ा को होगा लाभ: शांता कुमार