हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर पहुंची सवर्ण आयोग पदयात्रा, प्रदेश अध्यक्ष बोले: Vikramaditya Singh के साथ खड़ा है सवर्ण समाज - Dev Bhoomi Savarna Morcha

देव भूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा की यात्रा हमीरपुर (Savarna Commission padyatra reached Hamirpur) पहुंची. यहां पर आंदोलन की अगुवाई कर नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया. नेताओं ने सवर्ण समाज के लोगों से 10 दिसंबर को धर्मशाला में प्रस्तावित विधानसभा घेराव में लोगों से शामिल होने की अपील की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक विक्रमादित्य सिंह ने खुलकर सवर्ण समाज का साथ दिया है ऐसे में जो लोग उन्हें धमकियां दे रहे हैं वो ये जान लें कि विक्रमादित्य सिंह के साथ सवर्ण समाज खड़ा है.

Savarna Commission padyatra reached Hamirpur
सवर्ण आयोग पदयात्रा

By

Published : Dec 2, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 2:05 PM IST

हमीरपुर:सवर्ण आयोग आंदोलन (Savarna Commission Movement) के समर्थन में आए विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) के साथ सवर्ण समाज पूरी तरह से खड़ा है. धमकी देने वाले लोगों को वाजिब जवाब दिया जाएगा और पहले भी सही तरीके से यह जवाब दिया गया है. देव भूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष (State President of Dev Bhoomi Kshatriya Organization) रुमित सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.

देव भूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक विक्रमादित्य सिंह ने खुलकर मुहिम का साथ दिया है. विधायक विक्रमादित्य के साथ सवर्ण समाज के लोग हैं. दलित समाज के नेता द्वारा हिंदू धर्म को छोड़े जाने के सवाल पर देव भूमि क्षत्रिय संगठन (Dev Bhoomi Kshatriya Sangathan) के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि धमकी देने वाले लोग ऐसा करके दिखाएं. यह लोग पहले भी इस तरह की धमकियां दे चुके हैं, अगर हिम्मत है तो ऐसा करके दिखाएं. यह लोग अब इन धमकियों को अपनी जेब में रखें. अब इनसे कोई डरने वाले नहीं है. दलित समाज को बरगलाने वाले ऐसे लोगों की दुकानें जल्द ही बंद करवाई जाएंगी.

वीडियो

वीरवार को सुबह करीब 11:00 बजे के करीब देव भूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा की अगुवाई में निकाली गई यात्रा हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर (Savarna Commission padyatra reached Hamirpur) पहुंची. यहां से यह यात्रा हमीरपुर के मुख्य बाजार से होते हुए भोटा के लिए रवाना हुई. गौरतलब है कि यात्रा में शामिल लोग अभी तक 800 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर तय कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन, PM मोदी, सीएम जयराम समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Last Updated : Dec 2, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details