हमीरपुर: प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट प्रस्तुत किया गया. प्रदेश सरकार के बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले में लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कर्मचारियों व्यापारियों और आम लोगों ने इस बजट को लेकर अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. आम बजट पर हमीपुर शहर के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को सराहनीय बताया तो कुछ लोगों ने बजट में आम जनता की अनदेखी की बात कही.
बीज व्यापारी ने बताया कि सरकार का बजट बहुत सराहनीय है. कृषि क्षेत्र के लिए 583 करोड़ और बागवानी के लिए 543 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जिससे किसानों का खेती करने में उत्साह बढ़ेगा साथ ही अगर उन्नत बीज किसानों को मिले तो किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी.
विपिन शर्मा ने बताया कि इस बार का बजट काफी सराहनीय है. बजट में सरकार ने (Himachal government budget) हर वर्ग का ध्यान रखा है. बजट में वृद्धावस्था पेंशन आयु सीमा कम करके 60 वर्ष करने की घोषणा को भी उत्तम बताया है. इसके साथ साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिव्यांग और विधवा पेंशन की दे राशि भी बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना से व्यापारी वर्ग की आथिक स्थिति खराब हो गई तो सरकार व्यापारी वर्ग को राहत देने के लिए जीएसटी में भी कुछ कटौती करें.