हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व CM धूमल के गृह जिले में जयराम सरकार के बजट पर लोगों और विभिन्न वर्गों की मिली-जुली राय - Chief Minister Jairam Thakur

हिमाचल सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट प्रस्तुत किया गया. प्रदेश सरकार के बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले में लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कुछ लोगों (Himachal government budget) ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को सराहनीय बताया तो कुछ लोगों ने बजट में आम जनता की अनदेखी की बात कही.

budget of Himachal government
budget of Himachal government

By

Published : Mar 4, 2022, 7:58 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट प्रस्तुत किया गया. प्रदेश सरकार के बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले में लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कर्मचारियों व्यापारियों और आम लोगों ने इस बजट को लेकर अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. आम बजट पर हमीपुर शहर के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को सराहनीय बताया तो कुछ लोगों ने बजट में आम जनता की अनदेखी की बात कही.

बीज व्यापारी ने बताया कि सरकार का बजट बहुत सराहनीय है. कृषि क्षेत्र के लिए 583 करोड़ और बागवानी के लिए 543 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जिससे किसानों का खेती करने में उत्साह बढ़ेगा साथ ही अगर उन्नत बीज किसानों को मिले तो किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी.

वीडियो.

विपिन शर्मा ने बताया कि इस बार का बजट काफी सराहनीय है. बजट में सरकार ने (Himachal government budget) हर वर्ग का ध्यान रखा है. बजट में वृद्धावस्था पेंशन आयु सीमा कम करके 60 वर्ष करने की घोषणा को भी उत्तम बताया है. इसके साथ साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिव्यांग और विधवा पेंशन की दे राशि भी बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना से व्यापारी वर्ग की आथिक स्थिति खराब हो गई तो सरकार व्यापारी वर्ग को राहत देने के लिए जीएसटी में भी कुछ कटौती करें.

अराजपत्रित कर्मचारी संगठन के अतिरिक्त महासचिव सतपाल राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने हर वर्ग का ध्यान बजट में रखा गया है. कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी करना सराहनीय निर्णय है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी वर्ग द्वारा प्रदेश सरकार के समक्ष बार-बार मांग उठाई जा रही है. पुरानी पेंशन बहाली की उसे भी जल्द पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेश किया 51365 करोड़ का बजट, नहीं लगाया कोई टैक्स, जानें किसको क्या मिला

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details