हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर: नगर परिषद के टाउन हाॅल में 3 पार्किंग स्टैंडों के लिए ओपन टेंडर - ठेकेदार को देना होगा 18 फीसदी जीएसटी

हमीरपुर के टाउन हॉल में बुधवार को पार्किंग के लिए ओपन टेंडर लगाए गए. एक साल के लिए इन पार्किंग को अलॉट करने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के कई लोगों ने हिस्सा लिया, लेकिन पार्किंग स्थलों की बोली राशि अधिक होने की वजह से दो पार्किंग अलॉट नहीं हो पाई है.

पार्किंग स्टैंडों के लिए ओपन टेंडर
पार्किंग स्टैंडों के लिए ओपन टेंडर

By

Published : Mar 24, 2021, 6:16 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के टाउन हॉल में बुधवार को पार्किंग के लिए ओपन टेंडर लगाए गए. बोली की राशि अधिक होने की वजह से महज एक ही पार्किंग को अलॉट किया जा सका है. नगर परिषद हमीरपुर के पास अपनी तीन पार्किंग है. जिन्हें हर साल ठेके पर संचालित किया जाता है.

दो पार्किंग को नहीं किया गया अलॉट

बुधवार को एक साल के लिए इन पार्किंग को अलॉट करने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के कई लोगों ने हिस्सा लिया, लेकिन पार्किंग स्थलों की बोली राशि अधिक होने की वजह से दो पार्किंग अलॉट नहीं हो पाई है.

वीडियो

ठेकेदार को देना होगा 18 फीसदी जीएसटी

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि एक पार्किंग को अलॉट कर दिया गया है. जल्द ही अन्य दोनों पार्किंग को भी अलॉट कर दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही तिथि तय कर ली जाएगी. एक पार्किंग दो लाख सात हजार में अलॉट की गई है. इसके अलावा नगर परिषद इस पार्किंग पर ठेकेदार से 18 प्रतिशत जीएसटी भी वसूल करेगी.

पार्किंग की कमी से लोग परेशान

गौरतलब है कि नगर परिषद हमीरपुर के एरिया और शहर में पार्किंग की कमी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद की ओर से ठेके पर शहर में तीन जगहों पर पार्किंग संचालित की जा रही है. ठेके की राशि में पिछले साल की अपेक्षा इस बार अधिक बढ़ोतरी की गई है. जिससे अब ठेकेदार पार्किंग का ठेका लेने के लिए आगे नहीं आ रहे है. आगामी दिनों में एक बार फिर पार्किंग के ओपन बोली लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता: गोविंद ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details