हमीरपुर:लगभग 40000 की आबादी वाले हमीरपुर शहर में बुधवार को सामने आई अग्निकांड (fire incidents in Hamirpur city) के बाद प्रशासन और विभाग के तैयारियों की पोल खुल गई है. अग्निकांड के अगले दिन ही प्रशासन और विभाग के जाग गया है. दमकल विभाग की टीम ने शहर में लगे फायर हाइड्रेंट की जांच की है. हालांकि दमकल विभाग ने टाउन हॉल के सामने आगजनी की घटना के नजदीकी तहसील कार्यालय के फायर हाइड्रेंट को जांचा है.
अब शुक्रवार को जल शक्ति विभाग प्रशासनिक अधिकारी और दमकल विभाग की टीम (fire brigade team in hamirpur) शहर के तमाम फायर हाइड्रेंट की जांच करेगी. दरअसल बुधवार को सामने आई आगजनी की घटना के दौरान नजदीकी फायर हाइड्रेंट में पानी का प्रेशर बेहद ही कम था, जिस वजह से आग बुझाते वक्त दमकल विभाग की गाड़ी का पानी खत्म होने पर पानी भरने के लिए गाड़ी को गांधी चौक फायर हाइड्रेंट पर भेजना पड़ा. दमकल विभाग की तरफ से कुछ हद तक प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन इसमें विभागों और प्रशासन का सहयोग इस घटना के बाद सवालों में आ गया है.
शहर में महज सात फायर हाइड्रेंट: आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए हमीरपुर शहर में महज 7 फायर हाइड्रेंट हैं. यह हाइड्रेंट भी किस हालात में इसकी बानगी बुधवार को बाजार में सामने आया कि जाने की घटना के बाद खुलासा हुआ. फायर सीजन से पहले ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी है और संबंधित विभाग और प्रशासन के तैयारियों की पोल खुलने लगी है.