हमीरपुर: जिला हमीरपुर में आशा वर्कर को निशाना बनाकर गर्भवती महिला से हजारों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस वारदात को शातिरों ने ऑनलाइन अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
शातिरों ने ऑनलाइन ठगी से महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली गर्भवती महिला लाभार्थियों को चूना लगाना शुरू कर दिया है. महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भोरंज के अंतर्गत यहां एक महिला लाभार्थी के खाते से करीब 24 हजार 300 रुपये निकाल लिए गए हैं. पीड़िता की पहचान नेहा ठाकुर निवासी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.
भोरंज पुलिस थाना में शिकायत दर्ज
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस थाना भोरंज में इसकी लिखित में शिकायत दी है. आंगनबाड़ी केंद्र खतरबाड़ की कार्यकर्ता निशा कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र खतरबाड-2 की कार्यकर्ता चंद्रकिरण, आंगनबाड़ी केंद्र दियालडी डोडा की कार्यकर्ता कुसुम लता और आंगनबाड़ी केंद्र भोटी की कार्यकर्ता प्रोमिला देवी ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि बुधवार को उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन आया.