हमीरपुर:स्वास्थ्य अधिकारी बनकर अब गर्भवती महिलाओं से ऑनलाइन ठगी की तरकीब शातिरों ने अपनाना शुरू कर दिया है. सरकार की योजनाओं के जानकार इन शातिरों ने योजनाओं को हथियार बनाकर ऑनलाइन ठगी शुरू कर दी है. जिला हमीरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा के अंतर्गत दो गर्भवती महिलाओं को फोन कर शातिरों ने स्वास्थ्य अधिकारी बनकार ऑनलाइन माध्यम से 32 हजार रुपये उड़ा लिए हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दिल्ली (Online Fraud in Hamirpur) की ओर से गर्भवती महिलाओं और आशा कार्यकर्ताओं को फोन करके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाती है. ऐसे में योजनाओं का सहारा लेकर अज्ञात शातिरों ने एक ही तरीके से दो गर्भवती महिलाओं को ठगा है. आपको बता दें कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य खानपान और टीकाकरण संबंधी जानकारी भी फोन पर उपलब्ध करवाई जाती है. इसका फायदा उठाकर अब शातिरों ने इस फोन कॉल को भी ठगी का जरिया बना लिया है.
पीएचसी कुठेड़ा के तहत आने वाली दो महिलाओं के खाते से इस सप्ताह 25 हजार और सात हजार रुपये शातिरों ने उड़ाए हैं. स्वास्थ्य खंड टौणी देवी के स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया ने बताया कि उनके पास आशा कार्यकर्ता ने शिकायत दी है एक नंबर से कॉल आया तथा उनकी बात गर्भवती महिला से करवाने के लिए उसे कहा गया. आशा ने अपने आप को स्वास्थ्य अधिकारी बताने वाले कॉलर और गर्भवती महिला की बात कांफ्रेंस के माध्यम से करवा दी.