हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPTU में अगले सत्र से ऑनलाइन होगी काउंसलिंग, दुर्गम क्षेत्र के छात्रों को मिलेगा लाभ - आईटीआई

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आईटीआई में प्रवेश के लिए पहले ही प्रदेश में ऑनलाइन काउंसलिंग के जा रही है, लेकिन तकनीकी कॉलेजों में प्रवेश के लिए अभी भी ऑफलाइन प्रक्रिया ही चल रही है और विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु काउंसलिंग के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजों का रुख करना पड़ता है.

HPTU

By

Published : Jun 13, 2019, 5:42 PM IST

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अगले साल शैक्षणिक सत्र 2020-21 में ऑनलाइन काउंसलिंग करेगा. इससे प्रदेशभर में तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. काउंसलिंग के लिए अब विद्यार्थियों को दूर दराज के जिलों से विश्वविद्यालय और कॉलेजों में नहीं आना पड़ेगा.

हालांकि इस बार के शैक्षणिक सत्र 2019-20 में ऑफलाइन काउंसलिंग ही होगी, लेकिन आगामी शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पूरी तरह से ऑनलाइन काउंसलिंग होगी ताकि घर बैठे ही विद्यार्थियों को काउंसलिंग के सुविधा मिल सके.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आईटीआई में प्रवेश के लिए पहले ही प्रदेश में ऑनलाइन काउंसलिंग के जा रही है, लेकिन तकनीकी कॉलेजों में प्रवेश के लिए अभी भी ऑफलाइन प्रक्रिया ही चल रही है और विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु काउंसलिंग के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजों का रुख करना पड़ता है.

चंबा किन्नौर लाहौल स्पीति जैसे दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों से विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर करने के लिए मजबूर रहते हैं. लेकिन आने वाले शैक्षणिक सत्र 2020-21 में से यह परेशानी दूर हो जाएगी. बता दें कि आगामी सत्र में कई बड़े बदलाव तकनीकी विश्वविद्यालय करने जा रहा है जिससे कि विद्यार्थियों को अधिक सुविधा मिलेगी.

HPTU हमीरपुर के वाइस चांसलर एसपी बंसल

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के वाइस चांसलर एसपी बंसल ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय में इस बार के शैक्षणिक सत्र के लिए 27 जून से काउंसलिंग शुरू होगी लेकिन यह काउंसलिंग ऑफलाइन ही होगी आगामी शैक्षणिक सत्र 2020-21 में काउंसलिंग ऑनलाइन की जाएगी ताकि चंबा जैसे दुर्गम क्षेत्रों से विश्वविद्यालय तक पहुंचने की कठिनाइयों से विद्यार्थियों को दो-चार ना होना पड़े.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details