हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रंगड़ों से बचने के चक्कर में बिजली के पोल से गिरा व्यक्ति, अस्पताल में तोड़ा दम

हमीरपुर (Hamirpur) के तहत आने वाले बालू गांव में एक व्यक्ति की बिजली के पोल गिरने के चलते वीरवार (Person died after falling from an electric pole) को मौत हो गई. बिजली के पोल पर चढ़ा व्यक्ति रंगड़ों (Hornet) को भगा रहा था, लेकिन वह अचानक पोल से नीचे गिर गया. वहीं, हादसे के बाद व्यक्ति को मेडिकल कोलज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) लाया गया, जहां व्यक्ति ने दम तोड़ा दिया. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.

A person died after falling from an electric pole while trying to escape from the Hornet in hamirpur
फोटो.

By

Published : Nov 18, 2021, 7:40 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर (Hamirpur) के तहत आने वाले बालू गांव में एक व्यक्ति की बिजली के पोल (Electric pole) गिरने के चलते वीरवार को मौत हो गई. बिजली के पोल पर चढ़ा व्यक्ति रंगड़ों (Hornet) को भगा रहा था, लेकिन वह अचानक पोल से नीचे गिर गया. काफी ऊंचाई से नीचे गिरने पर (Person died) व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा पुलिस थाना हमीरपुर (Hamirpur Police Station) के तहत आने वाले बालू गांव में पेश आया है. हादसे में बुरी तरह घायल व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में दम तोड़ा दिया.

वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम (Postmortem) करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार हैदर रहमान, निवासी गांव व डाकघर अलीनगर, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल, बालू गांव में पोल (West Bengal) पर बिजली लाइन का निर्माण कार्य कर रहा था. बुधवार शाम को कार्य के दौरान तीन चार मजदूर पोल पर लगे रंगड़ों के छत्ते को हटाने के लिए पोल पर चढ़े और छत्ते को फूंकने लगे. इतने में रंगड़ों (Hornet Attack) के बाहर निकलते ही सभी मजदूर जल्दी-जल्दी पोल से नीचे उतरने लगा. इतने में हैदर रहमान का पैर फिसल गया और वह पोल के एंगल से टकराकर जमीन पर गिर गया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं, साथी मजदूर उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी सदर निर्मल सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने मामला दर्जकर (Police investigation) छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:KULLU: हर साल 9 लाख ट्राउट मछली का बीज तैयार कर रहा पतलीकूहल फिश फार्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details