हमीरपुर: कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्तियों के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल के अंतर्गत नगर परिषद हमीरपुर के एक वार्ड का कुछ क्षेत्र और नादौन उपमंडल की दो पंचायतों के चार वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. जिला दण्डाधिकारी हरिकेश मीणा ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं. इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में दी गई ढील भी समाप्त कर दी गई है.
आदेशों में कहा गया है कि हमीरपुर उपमंडल के अंतर्गत नगर परिषद हमीरपुर के नया नगर, वार्ड नंबर-8 और नादौन उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत भडरूं के गांव बठरूं में बिते दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का एक-एक मामला सामने आया है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई थी, ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित करने एवं इसकी रोकथाम के लिए जल्दी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, ताकि लोगों के जीवन, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा न हो.
उपरोक्त के दृष्टिगत नगर परिषद हमीरपुर के अंतर्गत वार्ड नम्बर-8 के हाऊस नम्बर 8 से 11 और हाऊस नम्बर 54 से 58 (सामुदायिक पार्क, नया नगर के विपरीत) और उपमंडल नादौन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भडरूं के वार्ड नम्बर-3 (बठरूं गांव), वार्ड नंबर-4 (भडरूं गांव), वार्ड नम्बर-2 (हुंडियां गांव) और ग्राम पंचायत धनेटा के वार्ड नम्बर-4 (धनेटा गांव) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.