हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में पलटा ट्रैक्टर, हादसे में चालक की मौके पर मौत - हमीरपुर सड़क हादसा

बड़सर के कांगू में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत होने का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि ढलान के पास ब्रेक न लगने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया.

one men died in road accident
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : Jan 9, 2020, 6:18 PM IST

हमीरपुर: जिला में बड़सर उपमंडल के कांगू में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रविंद्र सिंह निवासी बदरूं (धनेटा ) के रुप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के चलते शिमला में फंसे पर्यटक, गाड़ियां निकलने का करते रहे इंतजार

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविंद्र सिंह ट्रैक्टर लेकर आ रहा था, तभी ढलान के पास ब्रेक न लगने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर को जेसीबी मशीन की मदद से हटाकर चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details