हमीरपुर: उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत मोरसू सुलतानी का विभाजन करके नई पंचायत पटेरा का गठन किया गया है. इस पंचायत के गठन के समर्थन में लोगों ने शनिवार को उपायुक्त हरिकेश मीणा से मुलाकात की है.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों का कहना है कि पटेरा नई पंचायत के विरोध में जो सरकार को आपत्तियां मिली हैं, वो निराधार हैं, क्योंकि पंचायत में जिला पंचायत अधिकारी और ना ही पंचायत इंस्पेक्टर आए हैं. सिर्फ पंचायत सचिव के प्रस्ताव को ही विभाग को भेजा गया है. साथ ही कहा कि अधिकतर लोगों के जाली हस्ताक्षर करवाए गए हैं, जिसकी विभागीय जांच की जाए.
सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर कुलभूषण ने बताया कि जिला की इस पंचायत में विकास कार्य न होने के कारण पिछड़ी हुई है. भौगोलिक दृष्टि से विभाजन की जरूरत थी, लेकिन कुछ लोग बेवजह ही इसका विरोध कर रहे हैं, जिसकों लेकर उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत का एरिया बेहद अधिक है और सरकार का निर्णय उचित था, इसलिए नई पंचायत के गठन पर अधिकतर लोगों का समर्थन है.
सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर कुलभूषण ने बताया कि हमारी पंचायत करीब 14 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली है और भौगोलिक दृष्टि से भी नई पंचायत पटेरा का गठन एक सही निर्णय है. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त हमीरपुर से इस विषय पर तत्काल जांच करवाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:BBN में सड़क सुरक्षा को लेकर SDM नालागढ़ ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए ये निर्देश